
Archived
बलिया में बाबा आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी, ग्रामीणों ने किया रोड जाम
शिव कुमार मिश्र
19 July 2018 8:43 AM IST

x
बलिया: जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के रामपुर असली गांव में अराजक तत्वों ने बाबा भीमराव अंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. प्रतिमा छतिग्रस्त करने की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली उन्होंने उग्र रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते ने गड़वार नगरा मार्ग को जाम किया.
घटना गड़वार थाना क्षेत्र के रामपुर असली गांव की है. ग्रामीणों ने जनकारी मिलते ही सडक मार्ग जाम कर दिया. सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर काफी मान-मनौव्वल के बाद जाम को समाप्त कराया. ग्रामीणों को जल्द से जल्द मूर्ति ठीक कराए जाने का आश्वासन दिया.
बता दें कि बीते कई महीनों से लगातार बाबा भीमराव अम्बेडकर की मूर्तियों को छतिग्रस्त किया जा रहा है. इसके वावजूद सरकार कोई भी ऐसा सख्त कदम नहीं उठा पा रही है जिससे आपसी वैमनस्यता के यह काम न हों. पूरे प्रदेश में अब तक इस तरह की कई घटना हो चुकी है.
Next Story