बलिया

एनडीए में शामिल होने के बाद मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे के समर्थन में आई बीजेपी की महिला विधायक

Shiv Kumar Mishra
20 July 2023 5:28 PM GMT
एनडीए में शामिल होने के बाद मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे के समर्थन में आई बीजेपी की महिला विधायक
x
BJP's female MLA came in support of Mukhtar Ansari's MLA son after joining NDA

बलिया : ख़बर बलिया से है। भारतीय सुहेलदेव पार्टी के NDA में शामिल होते ही मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के बचाव में बलिया से बीजेपी विधायिका केतकी सिंह उतरी। कहा उनकी व्यक्तिगत राय में वह अब्बास अंसारी को अपराधी नहीं मानते है। जब तक अपराध साबित न हो जाये अब्बास अंसारी को अपराधी कहना सही नही। यही नही विधायिका ने कहा उनके दल में जो शामिल होता उसकी मानसिकता ठीक कर लेते है अपने हिसाब से।

बलिया के जिला पंचायत में एक कार्यक्रम में पहुंची बांसडीह विधानसभा से बीजेपी विधायिका केतकी के मुख्तार अंसारी के बेटे और भासपा से विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ फायर ब्रांड कहे जाने वाली विधायक के तेवर नर्म नजर आए। विधायक ने कहा भासपा के साथ अगर अब्बास अंसारी शामिल होते है तो जो उनके दल में आता है उनकी मानसिकता अपने हिसाब से ठीक कर लेते है। विधायक ने कहा अब्बास अंसारी अपराधी नही है जब तक साबित नही हो जाता उन्हें अपराधी कहना सही नही ही। तो वही ओमप्रकाश राजभर को एनडीए में शामिल होने पर बधाई भी दी।

अमित कुमार

Next Story