
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बाराबंकी में बहिन के...
बाराबंकी में बहिन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने बहिन का किया कत्ल, फिर कटा सिर लेकर पूरे गाँव में घूमा
barabanki news
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से अब एक बड़ी खबर आ रही है जहां सगे भाई ने बहिन का सिर कलम कर दिया, इतना ही नहीं बहसी भाई कटे सिर को लेकर पूरे गाँव में घूमता रहा। तब जाकर पुलिस को किसी ने सूचना दी।
ये फोटो बाराबंकी की है। बहन के प्रेम से उसका भाई नाराज था। उसने उसकी गर्दन काटी और उसे लेकर पूरे गांव में घूमता रहा। पता नहीं इज्जत से कितना प्यार है जो बहन की हत्या तक पहुंच गई। इस नरपिचास के लिए कानून की सारी सजाएं छोटी हैं।
यूपी के बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मिठवारा गांव में प्रेम प्रसंग से नाराज़ भाई (रियाज) ने अपनी बहन का सर धड़ से अलग कर मौत के घाट उतारा, और गांव में लेकर टहलता रहा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार किया।
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मद रियाज ने अपनी सगी बहन का गला रेतकर उसके सिर को थाने ले जा रहा था। जहां रास्ते में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रियाज अपनी बहन के प्रेम प्रसंग के मामले के कारण इस निर्मम घटना को अंजाम दिया है। सरेआम कटा सिर लेकर घूमने से पूरे गाँव में दहशत का माहौल बना हुआ है। दिल दहला देने वाली घटना UP के बाराबंकी की है।