बाराबंकी

आकर्षक गिफ्ट की जगह पौधे भेंट करते है बाराबंकी के आशीष

Special Coverage News
14 July 2019 4:17 AM GMT
आकर्षक गिफ्ट की जगह पौधे भेंट करते है बाराबंकी के आशीष
x
पर्यावरण की हिफाजत अपनी जिम्मेदारी समझते है शुभ अवसरों पर अब तक 9 हजार पौधे बांटे

बाराबंकी

इस मॉर्डन जमाने मे जंहा लोग शुभ अवसरों पर अनेको तरह के गिफ्ट पैक देना पसंद करते है वही एक युवा पर्यावरण की हिफाजत के लिए दो साल से अपनी अनोखी मुहिम के तहत जन्म दिन, जैसे मौकों की तलाश करके उन्हें तरह तरह के पौधे भेंट करके धरती को हरा भरा बनाना चाहते है। दोस्त हो या रिस्तेदार, अपने हो या पराये सबके जीवन में हरियाली का चटक रंग घोलना उनका अब मकसद बन चुका है। जी हां हम बात कर रहे है आशीष वर्मा (32) की जो मसौली के एक छोटे से गांव करपिया के निवासी है।

दो साल में नौ हजार पौधे भेंट किये

पर्यावरण प्रेमी आशीष वर्मा बताते है कि करीब दो साल पूर्व हमारे गांव किनारे एक आम का पेड़ लगा था बचपन मे हम लोग उसी पेड़ की छाया में खेल कर बड़े हुए उस पेड़ के आम बहुत लजीज हुआ करते थे । एक रात अचानक वह पेड़ काट डाला गया । अगले दिन ये नजारा देख उनका दिल जख्मी हो गया । इसी घटना के बाद तय कर लिया कि एक पेड़ के बदले 1 लाख पौधे लगावाउँगा और लोगो को वृक्षो के महत्व के प्रति जागरूक करूँगा । इसके बाद अपनी मुहिम को अनोखे अंदाज में छेड़ दी बताते है कि अब तक 9 हजार पौधे गुलाब, डहेलिया, चमेली, रुद्राक्ष, लीची, आम, संतरा, नारियल, केला, सुपारी, लवली, चीकू, अनार,पपीता,नींबू समेत तमाम तरह के पौधे सप्रेम भेंट करना अब उनका मिजाज बन गया है।

सोसल मीडिया के सहारे तलाशते है "जन्म दिन"

हैलो भाई, मैं आशीष वर्मा बोल रहा हु।आज आपका जन्म दिन है बहुत शुभकामनाएं । दोस्त आपसे मुलाकात करना चाहता हु.....इस तरह आशीष एक पौधे के साथ ममुबारकबाद देने उनके घर पहुच जाते है। पौधा भेंट करके अपनी दोस्ती का वास्ता देकर गुजारिश करते है कि ये हमारी निशानी है संभालकर इसे जिंदगी देना । अगले साल फिर आऊंगा पौधे को बड़ा होते देख कर बहुत खुशी होगी। इस युवा पर्यावरण प्रेमी का मानना है। कि एक तो यह पौध वह लगाएगा तो उसके जन्मदिन की निशानी रहेगी और दूसरे तरफ पर्यावरण संतुलित करने में उस पौध से मदद मिलेगी। आशीष बताते है कि हमने अपने निकटतम मित्रो , रिस्तेदारो के और उनके बच्चों के जन्म दिन की लिस्ट बना रखी है। साथ ही सक्रिय रहकर फेसबुक के आपशन इवेंट में जाकर कलेंडर को चुनता हु यहां सभी मित्रों के जन्म दिन सो करते है। इस तरह अपने परचित,अपरचित मित्रो तक पहुच जाता हूं।

जीवन भर जारी रहेगी मुहिम

जीवन के खास अवसरों पर पेड़ पौधों को गिफ्ट करने वाले आशीष बताते है कि हमारी मुहिम जीवन भर जारी रहेगी सुरवाती लक्ष्य 1 लाख पौधे लगवाना और उनको जीवन देने का है। बताया की धरती पर जीवन प्रदान करने वाली ऑक्सीजन और पानी प्रदान करने वाला मुख्य साधन पेड़ ही है। हमारे दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं में पेड़ों का बहुत महत्व है। ये बात हमे लोगो के जहन में बैठाना है।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story