यूपी पुलिस में आत्महत्या का दौर जारी, महिला सिपाही ने लगाया मौत को गले, डीजीपी इस प्रकरण पर खामोश

जनपद बाराबंकी की कोतवाली हैदरगढ़ में मोनिका नाम की महिला सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या की. महिला सिपाही ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उसने छुट्टी न मिलने के जिक्र किया है. प्रदेश में अब आईपीएस से लेकर सिपाही तक आत्महत्या कर रहे है. जबकि पुलिस महानिदेशक एक के बाद एक आत्महत्या पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नही है.
मिली जानकारी के अनुसार बाराबंकी जिले के कोतवाली हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी में मोनिका नाम की महिला सिपाही ने छुट्टी नही मिलने की वजह से की आत्महत्या. मोनिका ने यह कदम मानसिक प्रताड़ना के कारण किया . सुसाइड नोट में साफ लिखा है कि अपने उच्च अधिकारियों के टार्चर से परेशान थी.
Next Story