बाराबंकी

गरीब अनुदेशिका ने दिखाई ईमानदारी एकाउंट में आए पैसे किए वापस

Shiv Kumar Mishra
12 April 2023 12:58 PM GMT
गरीब अनुदेशिका ने दिखाई ईमानदारी एकाउंट में आए पैसे किए वापस
x

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में तैनात एक अनुदेशिका के खाते में किसी भूलवश पैसे आ गए। अनुदेशिका के पास भूल से आए पैसे वाले खाते धारक का सिर्फ मैसेज आया और उसने ईमानदारी की मीशाल पेश करते हुए तुरंत पैसे वापस कर दिए।

मिली जानकारी के मुताबिक बाराबंकी जिले के ब्लॉक हरक के रहने वाली अनुदेशिका की पोस्टिंग घर से 78 किलोमीटर दूर सूरतगंज ब्लाक घागरा के पास है। महिला अनुदेशिका अनीता वर्मा के खाते में चंडीगढ़ निवासी राधेश्याम के 9988 रुपये गलती से ट्रांसफर हो गए। राधेश्याम ने फोन करके अनुदेशिका अनीता वर्मा को सिर्फ मेसेज किया और अनीता ने बिना समय गंवाये उसके रुपये जिस एकाउंट से आए उसी एकाउंट में वापस कर दिए। अनुदेशिका के इस व्यवहार को लेकर राधेश्याम ने जमकर तारीफ की वहीं इलाके में इसकी चर्चा भी हो रही है।

आप देखिए 10000 हजार मानदेय पाने वाला अनुदेशक कितना ईमानदार है। आज फिर अनुदेशक ने एक मिशल पेश की है।

वहीं अनुदेशिका के पति ने बताया, हमारी पत्नी अनुदेशक हैं 2016 में हमारी शादी हुई थी तब से माता-पिता को छोड़कर पत्नी के साथ रह रहे हैं। आप बताओ 9000 में 2 लोग गुजर-बसर कैसे होगा। एक बार अगर घर जाते हैं तो ₹ 300 पेट्रोल खर्च हो जाता है। इसलिए जब कोई त्यौहार होता है तब घर जाते है।

Next Story