बाराबंकी

पद्मश्री रामसरन वर्मा ने बीजेपी नेता रामबाबू द्विवेदी से की भेंट, किसानों को लेकर हुईं महत्वपूर्ण बातें

सुजीत गुप्ता
20 Aug 2021 1:36 PM GMT
पद्मश्री रामसरन वर्मा ने बीजेपी नेता रामबाबू द्विवेदी से की भेंट, किसानों को लेकर हुईं महत्वपूर्ण बातें
x

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी निवासी, पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित, प्रगतिशील किसान रामसरन वर्मा जी ने आज भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रामबाबू द्विवेदी जी से उनके बाराबंकी आवास पर भेंट वार्ता की। उन्नति खेती को जनपद में नया आयाम देनें के लिए किसान नेता द्विवेदी नें उन्हें अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।

किसानों की समस्याओं एवं धान खरीद पर रामबाबू द्विवेदी जी ने बताया कि धान खरीद पर जनपद के क्रय केंद्र पूरी तरह से प्रशासनिक और किसान मोर्चे की निगरानी में रहेंगे जहां छोटे किसानों को धान खरीद में प्राथमिकता दी जाएगी साथ ही जिस किसान ने धान की फसल नही उगाई और बिचौलियों द्वारा उनकी खेतौनी लगा कर धान बेचनें की प्रक्रिया में किसी प्रकार की भागीदारी पाई जाती है तो सत्यापन के दौरान उनके विरुद्ध संवैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

भेंटवार्ता के दौरान श्री द्विवेदी जी नें किसानों की निरंतर तरक्की के लिए प्रदेश एवं केंद्र सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुए आगामी किसान योजनाओं की जानकारी दी एवं आश्वासन दिया की पूर्व की भांति वो दोगुनी ऊर्जा से किसानों की लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे जिसके लिए वो प्रदेश के सभी किसानों से किसान संवाद कार्यक्रम के माध्यम से लगातसर संपर्क में हैं और उनकी हर छोटी बड़ी समस्याओं का संज्ञान लेनें के साथ प्रदेश सरकार से किसानों की पैरवी का माध्यम बनें हुए हैं।

Next Story