उत्तर प्रदेश

गंभीर हादसे के बाद बच गया पूरा परिवार, जाको राखें साईयां मार सके ना कोय

Special Coverage News
14 March 2019 6:19 PM IST
गंभीर हादसे के बाद बच गया पूरा परिवार, जाको राखें साईयां मार सके ना कोय
x

बाराबंकी (स्पेशल कवरेजन्यूज)

गुरुवार की सुबह एक पूरा परिवार गंभीर हादसे से बच गया। बालू लदा एक दस पहिया ट्रक घर की दीवार तोड़ते हुए पलट गया। दीवार पूरी तरह दरक गयी है वही पड़ोस में टीन शेड में लोग जान बचा कर भागे।

शहर के यंग स्ट्रीम कालेज कमरिया बाग के निकट सड़क किनारे विनीश कुमार का पक्का शानदार घर बना है। आज सुबह बालू से लदा दस पहिया ट्रक पक्की रोड किनारे इंटरलाकिंग के फुटपाथ को रौंदता हुआ आया और घर के सामने पलट गया।

Next Story