
Archived
निदा खान और निकहत परवीन पर एक और फतवा जारी, चोटी काटने और पत्थर मारने में मिलेगा कई हजार का इनाम
शिव कुमार मिश्र
21 July 2018 6:38 PM IST

x
निदा खान और फ़रहत नक़वी के खिलाफ एक और फतवा जारी किया गया है. इस फतवे के मुताबिक़ निदा और फ़रहत की चोटी काटने वाले को और पत्थर मारने वाले को इनाम की घोषणा की गई है.
यह घोषणा ऑल इंडिया फैजान-ए-मदीना काउंसिल के अध्यक्ष मुईन सिद्धकी नुरी ने 11786 रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है किनिदा खान और निकहत परवीन को जो लोग पत्थर मारेंगें या छोटी काट लाएंगे उन्हें अहम इनाम के तौर पर यह राशि भुगतान करेंगे.
मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ हो रहे फतवे एक घटिया राजनीती है. इससे महिलाओं का मनोबल टूटता है.
Next Story




