
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बरेली
- /
- विवादों में फंसे BJP...
विवादों में फंसे BJP विधायक बोले, मैं जाति-धर्म की राजनीति नही करता, सभी को अपने त्यौहार मनाने का अधिकार है

बरेली : केंद्र के बाद उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की आंधी चली और इसी आंधी में जनता ने ज़िले के बिथरी चैनपुर विधान सीट से एक तेज़तर्रार लीडर को अपना विधायक चुना। हाल ही में यह ज़िले की राजनीति में एक कट्टर हिंदुत्व का चेहरा बनकर उभरे हैं। खजुरिया, कलारी गांव में कांवड़-ताज़िये को लेकर उपजे विवाद में अपने कर्तव्य को निभाने के लिए ज़िले की राजनीति को गर्माकर प्रशासन की नींद उड़ाने वाले विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल से हमारे संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा की एक्सक्लुसिव बातचीत।
विथरी चैनपुर के भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल और एसएसपी के बीच टकराव के बाद अब समाजवादी के पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव और बिथरी विधायक पप्पू भरतौल अब आमनेसामने आ गए है। पूर्व सांसद वीरपाल यादव ने अपने साम्प्रदायिक बयान देकर " राम-शंकर से लड़ना होगा पर पहले तो सनसनी फैला दी, लेकिन फिर बाद में अपनी भूल को सुधाने के लिए अपने दिए तीखे बयान को दूसरे ट्रैक पर ले जाते हुए कहा कि मैंने तो सिर्फ कांवड़ यात्रा में बजने वाले गाने " टोपी वाला भी सर झुका के जय श्री राम बोलेगा " जैसे गानों का विरोध किया था नाकि कोई साम्प्रदायिक तंग कसा था।
विवाद बढ़ते बढ़ते पहले एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग पर जा पहुँचा
वहीं दूसरी तरफ विथरी विधयाक भरतौल का कहना है कि मेरे साथ घटित विवाद के दौरान पुलिस प्रासाशन ने अचानक मेरे घर मे घुसकर मेरे घर की तलाशी ली और मेरे पड़ोसी समर्थकों से बत्तमीजी भी की, फिर अब पूर्व संसाद द्वारा दिये गए विवादित बयान पर सिर्फ एफआईआर ही क्यों ?
विधायक भरतौल जी ने यह भी बताया कि समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद वीरपाल सिंह व बरेली एसएसपी द्वारा भेजी गई दंगा कराने की रिपोर्ट की वो निंदा करते है। भेजी गई रिपोर्ट सरासर गलत है।
फिलहाल बैकफुट पर नजर आते विधयाक पप्पू भरतौल ने यह भी बताया कि पेपर में छपा गया दंगा कराने वाला बयान गलत है पूर्व सांसद वीरपाल यादव जी ने मेरे लिए ऐसा नही कहा था। भरतौल जी ने यह भी बताया कि धर्म की राजनीति नही करते है उन्होंने कभी भी ऐसा नही कहा जिससे किसी भी समुदाय को ठेस पहुँचे।
उनका कहना कि की वो हमेशा जनता के साथ है चाहे वह किसी भी समुदाय की क्यो ना हो, मैंने हमेशा सच का साथ दिया है और आगे भी दूंगा।