Begin typing your search...

बरेली में इंजीनियर बोला ठेकेदार की पत्नी से, अकेले में घर आयो तो भुगतान कर दूंगा

बरेली में इंजीनियर बोला ठेकेदार की पत्नी से, अकेले में घर आयो तो भुगतान कर दूंगा
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

बरेली में नगर निगम निर्माण विभाग के एक अधिकारी की शर्मनाक करतूत सामने आई है। विभाग के एक एक्सईएन के खिलाफ ठेकेदार की पत्नी ने मानसिक उत्पीड़न की शिकायत नगर आयुक्त से की थी। नगर आयुक्त ने मामले में जांच कराने का आश्वासन दिया था, मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उधर ठेकेदार की पत्नी ने अब महिला आयोग और पीएम पोर्टल पर शिकायत कर जांच कराने की मांग की है।

ठेकेदार की पत्नी का आरोप है कि उन्होंने निर्माण पूरा करा दिया, मगर भुगतान नहीं हो रहा है। पति के बीमार होने पर वह पिछले सप्ताह एक्सईएन से मिलीं तो उन्होंने एक शर्त रख दी। कहा कि वह उनके घर अकेली आ जाएं तो वह भुगतान करा देंगे। इससे उनके आत्मसम्मान को चोट पहुंची। मामले में नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स से शिकायत की, मगर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। अब उन्होंने महिला आयोग और पीएम पोर्टल पर शिकायत की है।

Shiv Kumar Mishra
Next Story
Share it