
Archived
यूपी के बरेली जिले में दिनदहाड़े शिक्षिका की सोने की चैन, कुंडल, पर्स, मोबाइल लूटा
शिव कुमार मिश्र
5 Dec 2017 12:40 PM IST

x
बरेली , मीरगंज , मीरगंज में लूट , मीरगंज में शिक्षिका की लूट , शिक्षिका से बरेली में लूट , NH 24 के नल नगरिया चौराहे पर दिन दहाड़े लूट, NH 24 पर दिन दहाड़े लूट
बरेली : जिले के मीरगंज थानान्तर्गत नेशनल हाइवे 24 पर नल नगरिया चौराहे पर दिनदहाड़े शिक्षिका की सोने की चैन, कुंडल, पर्स, मोबाइल लूटकर 3 बाइक सवार बदमाशों फरार हो गये. इतना ही नहीं बदमाश शिक्षिका को स्कूल में बंद भी कर गये.
- मीरगंज थाना क्षेत्र के NH 24 के नल नगरिया चौराहे पर दिन दहाड़े लूट होने से मचा हडकम्प.
- स्कूल की शिक्षिका से सोने की चैन, कुंडल, पर्स, मोबाइल लूटकर बदमाश फरार .
- इस घटना को तीन बदमाश अंजाम देकर वाइक से फरार .
- इतना ही नहीं लुटी पिटी शिक्षिका को बदमाश एक कमरे में बंद कर गये.
- नेशनल हाइवे 24 पर नल नगरिया चौराहे पर है स्कूल, वारदात होने क्षेत्रीय जनता में रोष
Next Story




