बरेली

अब प्रतिदिन दौड़ेगी आगरा फोर्ड: संतोष गंगवार

Special Coverage News
29 Sept 2018 5:41 PM IST
अब प्रतिदिन दौड़ेगी आगरा फोर्ड: संतोष गंगवार
x
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना कराई पहली डेमू ट्रेन,जल्द ही शुरू होंगी और 14 ट्रेन ?

बरेली : बरेली से आगरा का सफर तय करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। कुछ दिन पहले बरेली से आगरा जाने वाली आगरा फोर्ड को समय परिवर्तन के दौरान बंद कर सप्ताह में सिर्फ एक दिन मंगलवार को ही रवाना किया जा रहा था।

शनिवार को केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बरेली से आगरा जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन आगरा फोर्ड नियमित रूप से चलाने को हरी झंडी दे दी है।साथ ही यह दावा भी केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया कि जल्द 14 और ट्रेनों को नियमित रूप से चलाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल पर पहली ट्रेन का शुभारंभ किया। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर पहली डेमू ट्रेन को लालकुआं के लिए रवाना किया। साथ ही साथ मंत्री जी ने मंडल कार्यालय पर तीन सौ के डब्लूपी क्षमता के ग्रिड केनेक्टेड सोलर पावर प्लांट का भी लोकार्पण किया।

मंत्री संतोष गंगवार ने बताया कि डीआरएम कार्यालय में सोलर पावर प्लांट लगने से बिजली की काफी बचत की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ एक ही डेमू का रैक मिला है। आने वाले समय में 14 डेमू ट्रेन का संचालन होगा।

क्या होगी ट्रेनों में सुविधाएं

फिलहाल डेमू ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह से पूर्ण है, ट्रेनों में चेयर कार की व्यवस्था है। दोनों साइड में इंजन लगे है।

जिससे गाड़ी में रिवर्स का झझंट नहीं होगा। प्रत्येक कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए विशेष रूप से मेहनत की गई, जिससे यात्रियों को विशेषकर महिला यात्रियों एक सेफ-साइड मिल सकें और महिला कोच को भी बीच मे लगया गया है साथ ही पैनिक बटन को भी सिस्टम से जोड़ा गया है। स्टेशन के बारे में जानकारी को डिस्पले बोर्ड भी कोच में लगे हुये हैं।

एक्सप्रेस या पैसेंजर गाडिय़ों के कोचों की अपेक्षा डेमू रैक में दरवाजे भी काफी बढ़े हैं। कार्यक्रम की शुरआत केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने डेमू ट्रेन को हरी झण्डी देकर की इस दौरान कार्यक्रम में विधायक बहोरन लाल मौर्या, भाजपा नेता गुलशन आनंद,डीआरएम दिनेश कुमार सिंह समेत नेता,रेल पथ इंजीनियर जेपी भारती और अधिकारी मौजूद रहे।

सहायक चालक रूप में सोनू सिंह, गार्ड दीपक कांत,उपस्थित रहे। डेमू ट्रेन को चालक अवधेश कुमार शर्मा ने चलाया।

Next Story