बरेली

लखनऊ जाकर विवेक के परिवार से मिले विधायक पप्पू भरतौल, इंसाफ का दिया आश्वासन

Special Coverage News
2 Oct 2018 9:46 AM IST
लखनऊ जाकर विवेक के परिवार से मिले विधायक पप्पू भरतौल, इंसाफ का दिया आश्वासन
x

बरेली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड मामले में मिलने पहुंचे बिथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने उनके परिवार को मिलकर सांत्वना दी वही इससे पहले एक ओर पुलिस प्रशासन पर जनता का गुस्सा तो जारी है ही साथ ही दूसरी ओर भाजपा के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल ने सीएम योगी को एक पत्र लिखकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। इतना ही नहीं उन्होने पुलिस के व्यवहार पर कई सवाल उठाए।


विधायक का कहना है कि लखनऊ के डीएम और एसएसपी द्वारा पीड़ित पक्ष को परेशान किया जा रहा है और आरोपी सिपाहियों को बचाने का प्रयास हो रहा है। वही विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खत लिखकर डीएम कौशलराज शर्मा और एसएसपी कलानिधि नैथानी को निलंबित करने की मांग तक कर ड़ाली। उन्होने कहा पुलिस सिपाही प्रशांत चौधरी और संदीप कुमाऱ को साफ बचाना चाहती है जबकि दोनों सिपाही मुजरिम है उन्होने विवेक तिवारी की गोली मारकर हत्या की है। वही विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि एक षड़यंत्र के तहत विवेक तिवारी की हत्या की गई और अब लखनऊ के जिलाधिकारी और एसएसपी घटना पर पर्दा डालने का काम कर रहें है।


उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री द्वारा सख्त निर्णय नहीं लिया गया होता तो प्रशासनिक अफसरों द्वारा इस मामले को दबा दिया गया होता। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे तमाम मामले है जोकि गरीबों की जिंदगी में रोजाना होते है लेकिन गरीबों की सहायता के प्रशासन कभी आगे नहीं आता और ये मामले दबा दिए जाते है। इस लिए जल्द से जल्द डीएम और एसएसपी को निलंबित किया जाए जिससे कि प्रदेश में प्रशासन द्वारा दहशतगर्दी का खेल समाप्त किया जा सके।

Next Story