बरेली

बरेली में तेज रफ्तार ऑडी कार ने दरोगा और हेड कांस्टेबल को कुचला, दोनों की मौत

Special Coverage News
2 Jun 2019 1:33 PM IST
बरेली में तेज रफ्तार ऑडी कार ने दरोगा और हेड कांस्टेबल को कुचला, दोनों की मौत
x
यह घटना फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के NH-24 की है

बरेली : उत्तर प्रदेश) के बरेली में देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार ऑडी कार ने बाइक सवार दरोगा और हेड कांस्टेबल को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के NH-24 की है. फिलहाल ऑडी कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, दरोगा और हेड कांस्टेबल दोनों बाइक से रात में गस्त पर थे. इसी दौरान NH-24 पर तेज गति से आ रही ऑडी कार ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसा इतना भयंकर था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. कार का अगला हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. साथ ही कार ड्राइवर को अपनी हिरासत में ले लिया है. हादसे में मारे गए दरोगा और हेड कांस्टेबल की पहचान कर ली गई है. दरोगा की पहचान राजवीर सिंह और हेड कांस्टेबल की पहचान रजनीश कुमार के रूप में हुई है. राजवीर सिंह अमरोहा जिले के मुनव्वरपुर गांव और रजनीश कुमार एटा जिले के कालीजर गांव के रहने वाले थे.

Next Story