
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- गंगा मे नाव पलटने से...

x
फैसल खान
बिजनौर के डेवलगंढ मे तेज रफ्तार से गंगा की धारा मे पलटी नाव जिस मे सवार 28 लोग गंगा मे डूब गये. वह रोज की तरह जान जोखिम मे डालकर पशुओं का चारा लेने नाव मे सवार होकर गंगा पार करके रोज की तरह आज भी गये. लेकिन बापस लोटते वक़्त गंगा की बीच धारा मे नाव पलट गयी. उसमे सवार 28 लोग गंगा मे डूब गये.
इस हादसे को सुनकर परिवार वालो मे कोहराम मच गया गांव वाले ये बात सुनकर गंगा की तरफ दोडे बचाओ कार्य मे लग गये. बिजनौर का प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया, ओर रेस्क्यू टीम का समय पर न पहुचने पर गांव वालो ने डीएम के आने पर विरोध जताया 28 लोगों मे से 14 लोगों को बचाया जा चुका है ओर एक महिला की लाश भी मिली है. रेस्क्यू टीम अभी भी बचाव कार्य मे लगी है.
Next Story