
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- गंगा नदी में नाव समेत...

x
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गंगा नदी में नाव समेत 27 लोग बह गए। बताया जा रहा है कि पांच लोगों को बचा लिया गया है
नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गंगा नदी में नाव समेत 27 लोग बह गए। बताया जा रहा है कि पांच लोगों को बचा लिया गया है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।बिजनौर के ग्राम देबलगढ़ में शुक्रवार दोपहर एक नाव में सवार 27 लोग बह गए। सूचना मिलते ही अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बड़ी तादाद में गांववासी मौके पर मौजूद हैं बचाव कार्य अभी जारी है। वहीं लापता लोगों की खोज की जा रही है।
Next Story