बिजनौर

बिजनौर के जाफरपुर कोट में एक विवाहिता का शव जली हुई अवस्था में मिला

Special Coverage News
12 Oct 2018 3:03 PM IST
बिजनौर के जाफरपुर कोट में एक विवाहिता का शव जली हुई अवस्था में मिला
x

फैसल खान

बिजनौर: थाना नूरपुर अंतर्गत ग्राम गोहावर हॉल गाजियाबाद निवासी रोहताश सिंह पुत्र सोनाथ सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया है। कि उसने अपनी पुत्री पिंकी की शादी सन 2009 में जाफरपुर कोट निवासी दिनेश पुत्र उमराव सिंह के साथ की थी। पिंकी के ससुराल वाले शादी के बाद से ही दहेज में गाड़ी, एलसीडी, वाशिंग मशीन, आदि की डिमांड करते रहते थे। कई बार उनकी मांग पूरी भी की गई।


इसके बाद भी ससुराल पक्ष वालों को काफी समझाया तब भी ससुराल पक्ष वाले नहीं माने 11 अक्टूबर की रात को ससुराल पक्ष ने उसकी पुत्री पिंकी के साथ मारपीट की तथा मिट्टी का तेल डालकर उसे आग लगा दी जिससे जलकर उसकी मौत हो गई। जाफरपुर कोट के कुछ ग्रामीणों ने उन्हें फोन पर सूचना दी तो उन्होंने गुरुवार की रात आकर देखा तो उनकी पुत्री बुरी तरह जली हुई मृतक अवस्था में पड़ी हुई थी।


मृतका के पिता रोहताश सिंह की ओर से थाना चांदपुर में मृतका के पति दिनेश, सास मुन्नी, जेठानी ऊषा , ममता पत्नी सुनील तथा दीक्षित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 498 ए, 323, 302 तथा दहेज अधिनियम 3/4 मुकदमा पंजीकृत कर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया

Next Story