बिजनौर

कोरोना पॉजिटिव चोरी के आरोपी को पकड़ने पर पुलिस कर्मियों का लिया गया सैंपल

Shiv Kumar Mishra
27 Jun 2020 10:39 AM GMT
कोरोना पॉजिटिव चोरी के आरोपी को पकड़ने पर पुलिस कर्मियों का लिया गया सैंपल
x

फैसल खान/बिजनौर

कोरोना पॉजिटिव चोरी के आरोपी युवक को पकड़ना पुलिस कर्मियों को उस वक्त भारी पड़ गया जब पूरे थाने को ही सैनिटाइज कराते हुए पुलिस कर्मियों का भी सैंपल कराया गया। डॉक्टरों ने सैंपल कराने वाले पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया है।

दरअसल 5 दिन पहले कोतवाली नजीबाबाद में जाब्ता गंज चौकी इंचार्ज कुमरेश त्यागी के साथ पुलिसकर्मियों ने बैटरी चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़कर खुलासा करते हुए चोर के साथ जमकर फोटो खिचाए। बैटरी चोरी का खुलासा कर पुलिसकर्मी अपना सीना तान ही रहे थे कि अचानक चोर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आ गई।

कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पूरे थाने को सैनिटाइज कराते हुए 40 पुलिसकर्मियों का सैंपल भी कराया गया। सैंपल कराने वाले पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है जिन्हें रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही काम की अनुमति दी जाएगी।

Next Story