
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- बिजनौर में मामूली...
बिजनौर में मामूली कहासुनी को लेकर एक ग्रामीण युवक को गोली मारकर किया घायल

रिपोर्ट : नितिन द्विवेदी
बिजनौर : जनपद बिजनौर के चांदपुर में हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के ग्राम पीपली जट में आज शुक्रवार दोपहर बाद एक युवक ने प्लॉट में गंदा पानी भरने को लेकर दूसरे को गोली मार दी l सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल युवक को नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया l
तहसील चांदपुर के समीपवर्ती ग्राम पीपली जट में आज दोपहर बाद नौशाद पुत्र अब्दुल मजीद 28 वर्ष में अपने पड़ोस में पड़े खाली प्लॉट में गंदा पानी भरने को लेकर उसने अपने ही गांव के बाबू हकीम पुत्र पीर बख्श से कहासुनी हो गई थी जिसको लेकर आक्रोशित होकर बाबू हकीम ने नौशाद को गोली मार दी जिससे नौशाद गंभीर रूप से घायल हो गया l
गांव में गोली चलने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया l पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गई तथा पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी स्याऊ मैं भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायल युवक की हालत को चिंताजनक बताते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दियाl पीड़ित के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही गुहार लगाई हैl
