
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- बिजनौर में सफाई कर्मी...
बिजनौर में सफाई कर्मी को अज्ञात युवक ने चाक़ू मारकर किया घायल

फैसल खान
बिजनौर: नजीबाबाद में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब सुबह एक सफाई कर्मी की एक अज्ञात युवक ने चाकूआे से गोदकर घायल कर दिया। घायल को बिजनौर से मेरठ रेफर किया गया है।
दरअसल मामला आज सुबह का है जब एक सफाई कर्मी सफाई करने जाप्तागंज पुलिस चौकी के पास पहुंचा तो किसी अज्ञात युवक ने 7-8 चाकू मारकर सफाई कर्मी को घायल कर दिया। जिसको लेकर वाल्मीकि समाज के लोगों ने मालगोदाम तिराहे पर जाम लगा दिया। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ लोगों को समझाने में जुटे हुए थे।
चेयर पर्सन पति मोजजम खान के मौके पर पहुंचने पर लोगों ने चेयरमैन को ही बुलाने की जिद करते हुए भगा दिया। फिलहाल युवक का मेरठ के अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण पुलिस भी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
