बिजनौर

बिजनौर : राशन डीलर की मनमानी, भ्रष्टाचार से परेशान उपभोक्ता

Special Coverage News
26 Oct 2018 10:43 PM IST
बिजनौर : राशन डीलर की मनमानी, भ्रष्टाचार से परेशान उपभोक्ता
x
बिजनौर के ब्लॉक किरतपुर के ग्राम रामपुर बिशना की इन दिनों राशन डीलर की सोशल मीडिया पर जम के वीडियो वायरल हो रही हैl

रिपोर्ट : फैसल खानब्लॉक किरतपुर, बिजनौर, राशन डीलर, राशन डीलर भ्रष्टाचार,

बिजनौर के ब्लॉक किरतपुर के ग्राम रामपुर बिशना की इन दिनों राशन डीलर की सोशल मीडिया पर जम के वीडियो वायरल हो रही हैl वीडियो में क्या है पूरा मामला आप को बताते हैं l राशन डीलर उपभोक्ता के साथ अभद्र व्हवाहर करता वीडियो में नज़र आ रहा हैl

उपभोक्ता ने राशन डीलर से जब ये साफ-साफ पूछा है कि तुम चार किलो राशन देकर हस्ताक्षर 5 किलो पर क्यों करा रहे हो तो उस पर राशन डीलर ने साफ सुथरे शब्दो में कहा कि अधिकारियो को ऊपर पैसा जाता है जैसा अधिकारी कहता है वैसा मै करता हूं l

यह सब उपभोक्ता ने अपने मोबाइल में कैद कर लियाl इसका￰ मतलब रासन बचाकर कही और बेचा जा रहा है￰ l एक तरफ तो योगी सरकार उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त के लाख दावे कर रही है￰ लेकिन इस वीडियो से साबित हो जाता है कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार अभी भी चरम सीमा पर हैं सरकार कितने भी दावे कर ले लेकिन यहाँ हकीकत तो कुछ और ही है l

Next Story