
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- 'स्पेशल कवरेज न्यूज़'...
'स्पेशल कवरेज न्यूज़' की ख़बर का असर, बढ़ापुर नगर पंचायत अध्यक्ष के वित्तीय अधिकार हुए सीज

नितिन द्विवेदी की रिपोर्ट
बिजनौर : बढ़ापुर नगर पंचायत मे हुए करोड़ों के घोटाले मे मौजूदा अध्यक्ष आबिद अंसारी के वित्तीय अधिकार आज बिजनौर जिलाधिकारी अटल राय ने सीज करने के आदेश दे दिए है l और इस पर प्रशासनिक अधिकारियो को तुरंत अमल करने का भी आदेश दे दिया है l
आपको बतादें कि अक्टूबर महीने मे बिजनौर जिले की तीन नगर पंचायतो मे करोड़ों का घोटाला एईओ और नगर पंचायत अध्यक्ष की मिलीभगत से हुआ था l जिसमे बढ़ापुर नगर पंचायत मे अकेले 3 करोड़ 77 लाख का घोटाला कम्बल वितरण और समसान घाट के मरम्मत लिए आये पैसो का घोटाला सामने आया था l इसी मामले को लेकर आज डीएम अटल राय ने पूर्व चेयरमैन आबिद अंसारी अध्यक्ष बढ़ापुर नगर पंचायत के वित्तीय अधिकार सीज करने आदेश दे दिए ल
इसे भी पढ़ें : Exclusive : चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत से बढ़ापुर नगर पंचायत में करोड़ों का गबन, एसडीएम और डीम ने जांच का बहाना बनाकर पल्ला झाड़ा
आज जिलाधिकारी के पास पूर्व चेयरमैन शराफत हुसैन ने डाक्यूमेंट के साथ जब डीएम से मुलाक़ात की तो डीएम ने टेंडरो मे गलत तरीके से पैसो का दुरपयोग पाया जिसे लेकर तुरंत बढ़ापुर चेयरमैन के वित्तीय अधिकार सीज करने के आदेश दे दिए है ल आपको बताते चलें कि इस मामले कि पूरी रिपोर्ट स्पेशल कवरेज न्यूज़ ने काफ़ी प्रमुखता से दिखाई थी जिसे लेकर आज डीएम ने वित्तीय अधिकार सीज करने के आदेश दे दिए l