
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- बिजनौर में बड़ा हादसा,...

बिजनौर: अब बड़ी खबर यूपी के बिजनौर जिले से आ रही है. जहाँ एक लीकेज टैंक पर वेल्डिंग करते वक़्त टैंक फटने से बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में 6 लोगो की मौत वहीँ 1 व्यक्ति के घायल होने की जानकारी मिली है. यह टेंक 2 दिन पूर्व लीक हुआ था. यह घटना बिजनौर के मोहित पेट्रोकेमिकल फैक्ट्री में घटी.
मिली जानकारी के मुताबिक बिजनौर के मोहित पेट्रोकेमिकल फैक्ट्री में दो दिन पहले एक टेंक लीक हुआ था. जिसको फैक्ट्री कर्मी बेल्डिंग कर रहे थे. इस दौरान वो टेंक फट गया. और इस टेंक की चपेट में आधा दर्जन से जायदा मजदूर चपेट में आ गये. जिसमें से छह लोंगों की मौत हो गई और एक मजदुर के घायल होने की जानकरी है.
हादसे में मृतकों की सूची
इस घटना के बाद जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हुए है. घटना की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी.
बिजनौर से फैसल खान की रिपोर्ट