
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- बिजनौर जिले के...
बिजनौर जिले के स्योहारा में संदिग्ध अवस्था में नाले में मिली खाना बदोश परिवार के मासूम की लाश

नितिन द्विवेदी
बिजनौर : एक तरह जहां हम सब अपने बच्चों को महफूज़ घरो में आरामदायक बिस्तर पर लेकर सोते हैं ,तो वही दूसरी तरफ कुछ गरीब परिवार ऐसे भी होते हैं जो सड़क पर ही अपने बच्चों को लेकर सोते हैं।पर ये गरीब के बच्चे हमारे बच्चों की तरह महफूज़ नही होते ,और आएं दिन इनके साथ कोई न कोई अनहोनी घटना होती ही रहती है ,इसी के चलते आज फिर एक गरीब माँ का आँचल ऐसी ही एक घटना के चलते उजड़ गया।
घटना के मुताबिक ज़िला भदोई के थाना ओराई के निवासी कुछ खानाबदोश परिवार यहां नगर में रहकर मेहनत मजदूरी कर रहे हैं,यही लोग बीती रात ग्राम फैजुल्लापुर स्थित पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे सोए हुए थे आज तड़के 3 बजे अचानक इन लोगो में हड़कम्प मच गया जब अपनी माँ के पास सोई हुई 8 माह की रूपवती पुत्री शमशेर गायब पाई गई,परिजनों के आसपास काफी ढूंढने पर भी जब बच्ची का पता नही चला तो परिवार में निराशा फैल गयी।
इसी बीच सुबह 6 बजे बच्ची की लाश पास के ही नाले में मिली,जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज रविंद्र कुमार ने टीम के साथ पहुंचकर मौके का मुआयना किया,जिसके बाद परिवार ने कोई कानूनी कार्यवाही न चाहते हुए मासूम का अंतिम संस्कार कर दिया।
मौकेे पर युवा समाज सेवी असजद चौधरी आदि ने परिवार को हमदर्दी देते हुए आर्थिक मदद भी की।
