बिजनौर

पिता पर लगा बच्ची की मौत का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

Special Coverage News
3 Jan 2019 6:40 PM IST
पिता पर लगा बच्ची की मौत का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
x

नितिन द्विवेदी

बिजनौर। थाना मण्डावर क्षेत्र के रावली गांव के रहने वाले एक पिता पर उसकी मासूम बच्ची की हत्या का आरोप लगा है।8 दिन घर पर जन्मी बच्ची को उसके पिता द्वारा गिराकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है।मृतक मासूम बच्ची के नाना की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा लिख पुलिस ने बच्ची के शव दबी जमीन से निकलवाया है और पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल बिजनौर भेजा गया है।अभी बच्ची के मरने की वजह का पता नही चल सका है।

रावली गांव की रहने वाली निशा की शादी रामनिवास नाम से हिन्दू रीती रिवाज़ के तहत 10 माह पहले हुई थी। सात दिन पहले हुई मासूम बच्ची की पिता के गोद से नीचे ज़मीन पर गिरने से 2 दिन पहले मौत हो गई थी।शक के दायरे में आए रामनिवास पिता की असलियत जान्ने के लिए मृतक बच्ची के नाना ने पुलिस को तहरीर देकर मौत की असलियत जानने के लिए पोस्टमार्टम कराने की थाने में तहरीर दी है। पीएम की रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची के सर में चोट आई है। जिसे लेकर पुलिस के आला अधिकारी डाक्टर की जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की बात बया कर रहे है।

इस घटना को लेकर एसपी सिटी ने बताया कि मृतक मासूम बेटी के नाना ने अपने दामाद पर हत्या का शक जाहिर करते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर इस मामले में कार्यवाही करेगी।

Next Story