
- Home
 - /
 - राज्य
 - /
 - उत्तर प्रदेश
 - /
 - बिजनौर
 - /
 - नाले में पड़ा मिला शव...
 

x
बिजनौर मे अर्दली के पद पर तैनात का नाले में पड़ा मिला सव मचा हड़कंप आपको बता दें जनपद बिजनौर के थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला बाडवान चाहशीरी में नाले में एक शव पडा मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा जाकर देखा तो शव की शिनाख्त नदीम खान निवासी जनपद सहारनपुर के रूप में हुयी है.
नदीम खान उपरोक्त बिजनौर कोर्ट में अर्दली के पद पर था. जो मोहल्ला काजीपाडा में किराये के मकान पर रह रहा था. एसपी सिटी नवीन रंजन सिंह ने बताया कि स्थानीय थाना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
Next Story




