बिजनौर

घरेलू बिजली चोरी की सूचना पर पहुंची विधुत विभाग की टीम को ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अफसर और कर्मचारी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

Shiv Kumar Mishra
18 Jun 2022 8:26 AM GMT
घरेलू बिजली चोरी की सूचना पर पहुंची विधुत विभाग की टीम को ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अफसर और कर्मचारी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा
x
बिजनौर में बिजली विभाग के कर्मचारियों को पीटा

घरेलू बिजली चोरी की सूचना पर विधुत विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने घेर कर बिजली विभाग के अफसर सहित कई कर्मचारी को दौड़ा दौड़ा कर पिटाई कर डाली और इतना ही नही एक परिवार के लोगो ने बुज़ुर्ग अधिशासी अभियंता पर सिर पर फावड़े से हमला कर दिया गंभीर रूप से जख्मी बिजली अधिकारी ज़िला अस्पताल में भर्ती है।

जबकि पुलिस एसपी ने तुरंत हमला करने वाले परिवार के एक आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी के आरोपी की पुलिस दबिश में जुट गई है।

बिजनौर से सटे जीतपुर खर्क गाँव मे बिजली विभाग के अफसरों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गाँव मे घरेलू बिजली चोरी की जा रहीं है इसी के तहत बिजनौर के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार पांडे अपनी टीम के साथ बिजली चोरी रोकने के लिए गाँव मे पहुंची थी कि अचानक चैकिंग करते ही कुछ ग्रामीण आग बबूला हो गए और बिजली विभाग की टीम से भिड़ गए और इतना ही नही एक परिवार ने अनिल कुमार पांडे अफसर पर जान लेवा हमला बोल दिया।

कई कर्मचारी चोटिल हुए हैं साथ ही आरोपी रोहित ने अधिधासी अभ्यन्ता पर सिर पर फावड़े से हमला कर दिया गंभीर रूप से जख्मी अनिल कुमार को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जबकि पुलिस के अफसरों ने आनन फानन में रोहित नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी साथ ही बाकी के फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

Next Story