
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- क्या आपने...
बिजनौर
क्या आपने गुलदार(भेड़िया) के बच्चे देखे है, गन्ने के खेत में बच्चे मिलने से इलाके में दहशत
Special Coverage News
22 Sept 2018 8:11 AM IST

x
फैसल खान
बिजनौर स्योहारा। क्षेत्र के ग्राम में गुलदार के शावक देखे जाने से दहशत का माहौल है। ग्राम पाइंदापुर में उमेश राणा, भूपेंद्र कुमार, हुक्म सिंह आदि सुबह के समय जब अपने खेत पर जा रहे थे तो उन्हें एक खेत में गुलदार के शावक दिखाई दिए। जिसके कारण खौफजदा होकर वहां से भाग निकले। उन्होंने ग्रामवासियों को इसकी सूचना दी।
ग्रामवासियों ने बताया की आज देखे गए शावकों से ग्रामीण भयभीत हैं। शावक मिलने की सूचना वन विभाग को देने के बाद भी अभी तक कोई वन विभाग का कर्मचारी नही आया। वन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर ग्रामीणों में रोष है।
Next Story