
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- बिजनौर पुलिस ने...
बिजनौर पुलिस ने बहुचर्चित राकेश हत्याकांड का किया खुलासा, आदित्य गैंग के दो शूटर गिरफ्तार

रिपोर्ट : फैसल खान /बिजनौर
यूपी के जनपद बिजनौर में स्योहारा इलाके के बहुचर्चित राकेश हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर आदित्य गैंग के दो शूटर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार हत्याकांड के पकड़े गए शूटर से आला कत्ल बरामद कर लिया गया है। जबकि हत्याकांड में शामिल दो अन्य शूटर की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि राकेश के भाई मुकेश की गत वर्ष कुख्यात आदित्य ने खुलेआम हत्या कर दी थी।
स्योहारा इलाके के राणा नंगला गॉव में पिछले वर्ष कुख्यात आदित्य ने मुकेश नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। पुलिस जब आदित्य को नही पकड़ पाई तब एक लाख का इनाम घोषित कर दिया। इनाम घोषित होने पर आदित्य ने पुलिस को चकमा देकर न्यायालय में समर्पण कर दिया। अब जब मुकेश का भाई मुकदमे की पैरवी करने से पीछे नही हटा तब आदित्य ने अपने गैंग के चार शूटर से राकेश की हत्या करा दी। पुलिस ने हत्या में शामिल शूटर प्रदीप व पीयूष को मय आला कत्ल गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब शेष दो हत्यारोपियों अक्षय औऱ सोनू की तलाश कर रही है।