
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- बिजनौर के थाना स्योहरा...
बिजनौर के थाना स्योहरा के गांव रूपपुर में प्रिंसिपल पर जानलेवा हमला

फैसल खान
जनपद बिजनौर के थाना स्योहरा के गांव रूपपुर में एक इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल पर जान से मारने की नीयत से हमला किया गया. यह हमला करने वाला कोई और नहीं इसी कॉलेज का स्टूडेंट दिव्यांशु सिंह नाम छात्र है. जिसने अपने प्रधानाचार्य संजीव कुमार पर जान से मारने की नियत से फायर किया. फायर उनके कंधे पर लगता हुआ छू गया और घायल हो गए.
फायर लगने के बाद कॉलेज में हंगामा मच गया. अफरा-तफरी का माहौल हो गया. दरअसल स्कूल में दिवांशु का किसी छात्र से कहासुनी हो गई. उसके बाद काफी इस छात्र की शिकायत लगातार मिल रही थी. स्कूल की प्रबंधक कमेटी मीटिंग हुई जिसमें आरोपी दिवशी छात्र को स्कूल से निकाल दिया. स्कूल से नाम काट दिया. इस बात को लेकर वह प्रिंसिपल से नफ़रत रखने लगा. आज मौका देख कर प्रिंसिपल पर हमला कर दिया. शिक्षक थाने जाकर नामजद तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच में लग गई है.