
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- सपा की पूर्व विधायक...
सपा की पूर्व विधायक रुचि वीरा हुई बसपा में शामिल

सपा की पूर्व विधायक रही पुरानी रुचि वीरा आज अपने दल बल के साथ बीएसपी में शामिल हो गई. उनका यह प्रोग्राम आर जे पी इंटर कॉलेज में चल रहा है. इस तकरीब मैं तमाम बीएसपी के नेता शामिल है. बीएसपी मिसाइल शामिल होने के साथ-साथ पुरानी रुचि वीरा को बीएसपी लोकसभा प्रभारी भी बनाया जा रहा है.
जिससे यह साफ इशारा मिलता है कि वह लोकसभा चुनाव में बीएसपी की सांसद प्रत्याशी होंगी इस तकरीर में सैकड़ों लोग शामिल हैं जिससे अपने विरोधियों को उन्होंने अपनी ताकत का भी एहसास कराया है. वहीं दूसरी तरफ कुछ दलित लोग विकास भवन बिजनौर में रुचि विरा के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं.
उनका कहना है कि हमारे पिताजी 20 साल से बीएसपी में है और वह बीटीसी सदस्य रहे रुचि वीरा हमारे यहां हमारे पिताजी का वोट मांगने आई थी और उन्होंने हमारे घर में मारपीट की थी और कहा था कि वो राजी से वोट देंगे तब ठीक है वरना बंदूक के जोर पर भी वोट लिया जाएगा.