बिजनौर

बिजनौर की बहु ने अपर जिला जज बनकर परिवार और गाँव का नाम किया रोशन

Shiv Kumar Mishra
3 Oct 2020 4:13 AM GMT
बिजनौर की बहु ने अपर जिला जज बनकर परिवार और गाँव का नाम किया रोशन
x
बता दें कि जब एक आम परिवार से कोई ऊँची सीढियां चढ़ता है तो गाँव में भी जश्न का महौल बन जाता है. फिलहाल गाँव में बहू की चर्चा जोर पकडे हुई है.

फैसल खान बिजनौर

बिजनौर जिले के किरतपुर ब्लॉक के अंतर्गत पड़ने वाले छोटे से गांव रामपुर बिसना की बहु का अपर जिला जज के पद पर चयन होने से उसके,परिवार एवं गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है.

एक मध्यमवर्गीय परिवार की बहू ने अपनी मेहनत और लगन से इस मुकाम को छूकर महिलाओं के लिए मिसाल पेश की है.

जब हमारे संवाददाता ने उनके घर पहुंच कर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनकी प्रारंभिक शिक्षा के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा उनके मायके मंडावली के सेंट मैरी स्कूल एवं ग्रेजुएशन साहू जैन कॉलेज नजीबाबाद से किया. उसके बाद एलएलबी की डिग्री उन्होंने कृष्णा कॉलेज बिजनौर से प्राप्त की तथा एल एल एम की परीक्षा उन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ कैंपस से पास की.

उन्होंने बताया कि उनकी पीएचडी भी चल रही है. कढ़ी मेहनत करने के बाद उन्हें यह सफलता हासिल हुई है. अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने गुरुजनों एवं अपने परिवारजनों और सहपाठियों को दिया.

बता दें कि जब एक आम परिवार से कोई ऊँची सीढियां चढ़ता है तो गाँव में भी जश्न का महौल बन जाता है. फिलहाल गाँव में बहू की चर्चा जोर पकडे हुई है.

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story