बिजनौर

ससुराल पक्ष ने विवाहिता को जहर देकर मार डाला, रोते रोते बाप ने बताया

Special Coverage News
15 Oct 2018 7:59 AM IST
ससुराल पक्ष ने विवाहिता को  जहर देकर मार डाला, रोते रोते बाप ने बताया
x

फैसल खान

चांदपुर बिजनौर: जोगेंद्र सिंह पुत्र चमन सिंह ने कोतवाली चांदपुर में तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी को ससुराल पक्ष निवासी ग्राम बाबरपुर थाना चांदपुर ने दहेज की मांग पूरी ना करने पर जहर देकर मार दिया।

चांदपुर कोतवाली में जोगेश सिंह पुत्र चमन सिंह निवासी ग्राम त्रिलोकपुर थाना हल्दौर ने कोतवाली चांदपुर में तहरीर देकर बताया कि मैंने अपनी बेटी सोनम का विवाह निवासी बाबरपुर दीपक उर्फ मनवीर पुत्र सतपाल, सिंह के साथ सन 2017 में की थी। तभी से ससुराल पक्ष उससे दहेज की मांग कर रहे थे जिस दिन मेरी लड़की मरी उस से 1 दिन पहले भी दीपक 1 लाख रुपए मांगने आया था जिसे मैंने मना कर दिया था। जिस के अगले दिन 10 अक्टूबर 2018 को मैं अपने घर पर था।


उसके गांव से फोन आया कि आपकी बेटी बेहोश पड़ी है। जिस पर मैं और गांव के कुछ लोगों को वहां लेकर पहुंचे तो देखा कि लड़की मर चुकी थी। इसीलिए मैंने आज चांदपुर थाने में आकर दीपक उर्फ मनवीर पुत्र सत्यपाल, ससुर सत्यपाल सास विद्यावती ननंद संगीता रीता, दीपा पुत्री सतपाल और उनका नौकर पिंटू के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है ताकि मेरी पुत्री को इंसाफ मिल सके।

Next Story