बिजनौर

युवक ने पानी की टंकी पर चढ़कर कूद कर की आत्महत्या!

Special Coverage News
26 Sep 2018 4:23 PM GMT
युवक ने पानी की टंकी पर चढ़कर कूद कर की आत्महत्या!
x

फैसल खान

बिजनौर/मण्डावर: मण्डावर थाना क्षेत्र के एक ग्राम के नौजवान युवक द्वारा टंकी पर चढ़कर आत्महत्या कर ली ग्रामीणो ने बचाने की काफी कौशिश की मगर बचा नहीं सके प्राप्त जानकारी के अनुसार मण्डावर थाना क्षेत्र के ग्राम मुकीमपुर जमाल उर्फ इनामपुरा निवासी ऊधम सिंह पुत्र ॠषीपाल उम्र लगभग पच्चीस साल गुड़गांव में रह कर रंग पुताई का काम करता था वे दो भाई बहन थे बहन दीपा की शादी छह वर्ष पूर्व होई है। ऊधमसिंह की शादी अब कुछ समय बाद होनी थी वह पिछले महीने ही अपने गाँव इनामपुरा आया था दो दिन पूर्व ही ऊधम सिंह ने अपने घर मे कमरे का निर्माण करा कर लेंटर डलवाया था.


मंगलवार रात लगभग नौ बजे अचानक ऊधम सिंह घर के सामने स्थित लगभग सौ फिट की ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया जैसे ही ग्रामीणों ने उक्त युवक को नीचे उतरने को कहा उसने तुरंत चेतावनी दी कि यदि मुझे बचाने या टंकी से उतारने की कोशिश की तो मैं कूद जाऊंगा इतना कहते ही वह तुरंत नीचे कूद गया जिस से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी परिजन निजी वाहन से ऊधमसिंह को जिला चिकित्सालय बिजनौर ले गए जहां डाक्टर ने मॄत घोषित कर दिया घटना के कुछ समय बाद मण्डावर पुलिस मौके पर मौजूद थी।


प्राप्त सूत्रों से- उधम सिंह ने मंगलवार की शाम किसी के साथ बैठकर दारु पी थी और उसकी जेब में साडे नौ हजार रुपए थे जो नशे की हालत में उसकी जेब से निकाल लिए उधम सिंह को बुधवार के दिन मजदूरों का पैसा देना था


थाना प्रभारी मंडावर अंशु माली भारती ने बताया अभी कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.


मृत युवक ऊधम सिंह की माँ सुक्की अपने पुत्र की मौत के सदमे से बदहवास हालत में रो रो कर कह रही थी कि मेरा लाल अभी ज़िंदा है उसकी शादी कर के घर बसाना है उस ने शादी के लिए मकान बनवाया है ऊधम सिंह की माँ की हालत देख कर हर किसी की आंखे नम थी वही युवक का पिता शराब की हालत में घर के बाहर सारे प्रकरण से अनजान धुत पडा था।

Next Story