बिजनौर

बिजनौर में चोर की लाइव पिटाई

Special Coverage News
21 Sept 2018 5:26 PM IST
बिजनौर में चोर की लाइव पिटाई
x

फैसल खान

बिजनौर: बिजनौर के एजाज अली हाल पार्क में मोबाइल छीन कर भाग रहे जेब कतरे की राहगीरों ने पकड़ कर जमकर धुनाई कर डाली। पिटाई के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 100 डायल पुलिस चोर को पकड़क कर थाने ले गई।


दरअसल बिजनौर में मोबाइल चोर व जेबकतरो द्वारा आए दिन कोई ना कोई घटना की जाती है। साथ ही चोरी व जेबकतरों द्वारा की जा रही घटना बढ़ती जा रही है जिसके चलते राहगीर खुद ही इन चोरो से निपटने को तैयार रहते हैं।

ऐसा ही एक मामला बिजनौर के एजाज अली हाल पार्क में देखने को मिला जहां पर पार्क में घूमने आए एक युवक के हाथ से मोबाइल छीन कर भाग रहे एक जेब कतरे को पार्क में खड़े लोगों ने पकड़ लिया और पकड़ने के बाद जेब कतरे की लोगों ने जमकर धुनाई कर डाली। पिटाई करने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस चोर को पकड़कर थाने ले गई जहां उससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

Next Story