
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- गुरु और शिष्य के...
गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार तार करने वाला यह वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल

फैसल खान
बिजनौर के थानाक्षेत्र मंडावली में गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार तार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वाइरल हो रहा है। जो की जनपद की बदनामी का सबब बन रहा है। माँ- बाप अपनी बेटियों को बेटो के समान शिक्षा के अवसर देकर कामयाब बनाने की कोशिश करते है और बेटियो को भी बेटो की तरह पढ़ाई करने के लिए हर मुलभुत सुविधाए उपलब्ध कराने में कोई कसर बाक़ी नही रहने देना चाहते।
तो वही इस वाइरल वीडियो ने माँ- बाप को बेटियो को पढ़ाकर लिखाकर आगे बढ़ाने की सोच को बुरी तरह झंझोड़ के रख दिया है । और एक बार फिर बेटियो की पढ़ाई के लिए चिंता में दाल दिया है। वाइरल वीडियो एक कोचिंग क्लास का है जिसमे एक ट्यूशन पढ़ाने वाला टीचर अपनी ही शिष्या के साथ अश्लील हरकतें करता दिखाई पड़ रहा है। जो सारे क्षेत्र में बदनामी का विषय बना हुआ है । और माँ-बाप की अपनी बेटियों की पढ़ाई को लेकर परेशानी का सबब वन रहा है।
