बिजनौर

किसान परेड के दौरान यूपी में किसान के द्वारा की गई फायरिंग का वीडियो वायरल, देखिये वीडियो

Shiv Kumar Mishra
27 Jan 2021 3:13 AM GMT
किसान परेड के दौरान यूपी में किसान के द्वारा की गई फायरिंग का वीडियो वायरल, देखिये वीडियो
x

गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रेक्टर परेड को रवाना करने के दौरान पूर्व प्रधान ने अपनी ही लाइसेंसी पिस्टल से पांच राउंड हवाई फायरिंग करते हुए रैली को रवाना करने की सोशल मीडिया पर पूर्व ग्राम प्रधान की हवाई फायरिंग की वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पूर्व प्रधान को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर संगीन धाराओं में मामला दर्ज करने की कवायद शुरू कर दी है।

हवाई फायरिंग कर रहे ये तस्वीरे है बिजनोर के जीतपुर इलाके के पूर्व प्रधान रईस अंसारी की जो अपनी ही लाइसेंसी पिस्टल से गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने ही गाँव मे ट्रैक्टर किसान परेड रैली होकर गुजर रही थी कि इसी दौरान रईस ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पाँच राउंड हवाई फायरिंग कर रैली को रवाना किया।

इसी दौरान किसी ग्रामीण ने फायरिंग करते हुए पूर्व प्रधान की मोबाईल के ज़रिए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जैसे ही वायरल वीडियो की भनक तेज़ तर्रार एसपी डाक्टर धर्मवीर को लगी तो तुरन्त पुलिस ने आरोपी पूर्व ग्राम प्रधान रईस को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है साथ ही लाइसेंसी पिस्टल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।एसपी ने आरोपी रईस के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजने की कवायद में पुलिस जुट गई है।



Next Story