
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- BJP नेता रामबाबू...
BJP नेता रामबाबू द्विवेदी का बड़ा बयान, सपा में आपसी द्वंद्व ही नहीं, बल्कि सपा के गिरते ग्राफ का संकेत है'

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पूर्व मंत्री आजम खां से मुलाकात के बाद बाराबंकी में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रामबाबू द्विवेदी ने चुटकी ली है।
रामबाबू द्विवेदी ने कहा कि यह विवाद केवल आपसी द्वंद्व ही नहीं, बल्कि सपा के गिरते ग्राफ का संकेत है। रामबाबू द्विवेदी ने सपा में नेताओं के बीच आपसी द्वंद्व की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और देश में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ बढ़ रहा है, उससे छोटे दलों में आपसी द्वंद्व और हताशा बढ़ रही है।
सांसद नदवी और आजम खां के बीच के झगड़े पर तंज कसते हुए द्विवेदी ने कहा कि चुनाव के दौरान यही सांसद आजम खां के कदमों में पड़े थे, और अब उन्हें उनसे पीड़ा हो रही है। उन्होंने इसे सपा की हताशा और गिरते ग्राफ का परिणाम बताया। रामबाबू द्विवेदी ने दावा किया कि सपा और अन्य छोटे दलों की यह हताशा इसलिए है क्योंकि 2027 में भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है।
सांसद नदवी ने आजम खां पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका बड़ा नेता बनना रामपुर की जनता के कारण है। नदवी ने आजम खां पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि वह रामपुर की जनता के मान-सम्मान की लड़ाई लड़ते रहेंगे। हालांकि, अखिलेश यादव ने इस विवाद को 'परिवार का मामला' कहकर निपटाने की बात कही है, लेकिन यह थम नहीं रहा है।