राष्ट्रीय

गोरखपुर में भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय का भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया उद्घाटन,इस दौरान अभ्यर्थियों द्वारा लहराईं गईं तख्तियां।

Satyapal Singh Kaushik
10 Jun 2022 5:15 PM IST
गोरखपुर में भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय का भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया उद्घाटन,इस दौरान अभ्यर्थियों द्वारा लहराईं गईं तख्तियां।
x
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रहें मौजूद

भाजपा की गोरखपुर क्षेत्र की राजनीतिक गतिविधियों का शुक्रवार से नए क्षेत्रीय कार्यालय में संचालन शुरू हो गया है। शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों इस कार्यालय का लोकार्पण हुआ। क्षेत्रीय कार्यालय के साथ प्रदेश के सात जिलों के जिला कार्यालय का भी आनलाइन लोकार्पण हुआ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष इसके लिए शुक्रवार की सुबह गोरखपुर पहुंचें थे, जबकि मुख्यमंत्री योगी गुरुवार की शाम को ही आ गए थे। लोकार्पण के बाद कार्यालय के सामने गरीब कल्याण जनसभा आयोजित की गई। जिसमें केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के 3000 से अधिक कार्यकर्ताओं के बीच दोंनों नेताओं ने संबोधन किया।

जेपी नड्डा ने किया लोगों को संबोधित

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "भाजपा ने देश में 512 जिला कार्यालय बनाने का लक्ष्य तय किया है। आज मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि 230 कार्यालय बन कर तैयार हो गए हैं और 150 कार्यालयों के निर्माण का कार्य चल रहा है। उत्तर प्रदेश में 72 कार्यालय खुलने थे, यहां पर 69 कार्यालय खुल गए हैं। एक तरफ भाजपा जहां कार्यालयों का उद्घाटन करती है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा गरीब कल्याण के लिए हमारा जो सतत प्रयास है उस प्रयास को आगे बढ़ाने के लिए गरीब कल्याण मेला भी लगाती है और लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने का अंतिम पड़ाव भी पूरा करती है। हमारी सरकार जिम्मेदार और जवाबदेही वाली सरकार है। समस्या आने पर उससे लड़ने वाली सरकार है। हम मेहनत करते हैं।"

जानिए मुख्यमंत्री ने क्या कहा

भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करते हुए सीएम योगी ने कहा, "पीएम के विजन को आगे बढ़ाने के लिए 2017 में जनता ने भाजपा का समर्थन देकर सरकार बनवाई। उन्हें कई योजनाओं का लाभ मिला। इसके बाद 2022 में भी पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार जनता ने बनाई। जेपी नड्‌डा ने स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए एनआईसीयू, पीआईसीयू के लिए फंड दिलाया। यूपी सरकार की टीम ने आज इंसेफेलाइटिस से हो रही मौतों को 95% कम कर दिया है। एक जनपद एक मेडिकल की दिशा में यूपी ने कदम आगे बढ़ा दिए हैं। आज हर जनपद में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। युवाओं को 16 लाख टैबलेट और स्मार्ट फोन दे चुके हैं। 2 करोड़ नौजवानों को टैबलेट और स्मार्टफोन दिया जाना है। प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को राशन के साथ दाल, तेल और नमक दिया गया।"


उद्घाटन से पहले रामायण पाठ और भोज का आयोजन हुआ

अभी तक बीजेपी का कार्यालय बेनीगंज स्थित एक किराए के मकान में था। यूपी में पहली बार बीजेपी की सरकार बनने के बाद 2017 में रानीडिहा में बहुमंजिला बीजेपी कार्यालय का निर्माण शुरू हुआ। अब पांच साल बाद भवन बनकर तैयार है। पहले इसका शुभारंभ जेपी नड्डा को 4 जून को करना था। मगर, राष्ट्रपति के कार्यक्रम की वजह से इसे कैंसिल कर दिया गया और 10 जून की तारीख तय की गई। शुभारंभ से पहले बीजेपी के नए कार्यालय में रामायण पाठ और भोज का आयोजन हुआ।

गोरखपुर से ही सात और जिलों में कार्यालयों का वर्चुअली उद्घाटन हुआ

गोरखपुर से ही योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्‌डा ने वर्चुअल बागपत, अलीगढ़, रायबरेली, जौनपुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, अयोध्या के कार्यालयों का उद्घाटन किया।

कार्यालय के उद्घाटन के दौरान शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने लहराए तख्तियां,जानिए क्या लिखा था

*हमारी सिर्फ यह गलती है, हम दलित पिछड़े अभ्यर्थी हैं।

*योगीजी अपना वादा निभाओ, 6800 शिक्षकों को विद्यालय पहुंचाओ।

*ऐसी क्या मजबूरी है, जो 6800 अभ्यर्थियों की नियुक्ति अधूरी है।

*पिछड़े-दलितों की यही पुकार, नियुक्ति हमको दे सरकार।

*योगीजी 6800 शिक्षकों को नियुक्ति दो या मुक्ति दो।

*हमने यह ठाना है, नियुक्ति पत्र लेकर जाना है।


Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story