उत्तर प्रदेश

BSP सुप्रीमो मायावती करेंगी रैली, मंजूरी मिलने का है इंतजार

Sakshi
21 Jan 2022 12:01 PM GMT
BSP सुप्रीमो मायावती करेंगी रैली, मंजूरी मिलने का है इंतजार
x

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी दल तैयारियों को धार देते हुए जोर आजमाइश में लगे हुए हैं। माना जा रहा है कि 23 जनवरी के बाद चुनाव आयोग की ओर से कुछ रियायत के साथ चुनाव प्रचार की छूट मिल सकती है। ऐसे में बसपा की ओर से मायावती की रैली की तैयारियां शुरू की जा रही हैं। रैली निश्चित नहीं होती है तो वर्चुअल रैली की जाएगी। इसके लिए आईटी सेल को लगाया हुआ है और बसपाई मायावती के संदेश बूथ स्तर तक भेज रहे हैं।

चुनाव आयोग ने 23 जनवरी तक रैली, जनसभा, रोड शो आदि पर कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण रोक लगाई हुई है। ऐसे में तमाम प्रत्याशी सोशल मीडिया के जरिए प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। जिला अध्यक्ष मोहित कुमार जाटव ने बताया कि बसपा सुप्रीमो की रैली मेरठ में कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उनसे समय मांगा गया है। अगर चुनाव आयोग की ओर से 23 जनवरी के बाद से रियायत के साथ मंजूरी मिलती है तो निश्चित ही रैली कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि अगर जनसभा नहीं भी होती है तो वर्चुअल रैली के जरिए बसपा सुप्रीमो का संदेश लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

Sakshi

Sakshi

    Next Story