
Archived
यूपी के बदायूं में आंबेडकर की मूर्ति पर किया भगवा पेंट
शिव कुमार मिश्र
10 April 2018 7:45 AM IST

x
BR Ambedkar statue rebuilt and painted saffron in colour after it was recently vandalised in UP's Badaun
अब बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद से आ रही है. जहाँ बाबा भीमराव राम जी आंबेडकर की मूर्ति को किसी ने भगवा रंग के पेंट से रंग दिया है. सवेरे सवेरे लोंगों जब देखा तो सोच में पड़ गए. आखिर रातोंरात यह मूर्ति का कलर कैसे बदल गया.
मूर्ति के कलर किये जाने से स्थानीय समर्थकों में बेहद गुस्सा भरा हुआ है. माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. प्रसाशन को सूचना मिलते है अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए है. 14 अप्रैल को बाबा भीमराव राम जी आंबेडकर की जयंती है. इस मौके पर इस घटना से जायदा रोष व्याप्त है.
Next Story