बदायूं

बदायूं में दर्दनाक हादसा, कोतवाली में तैनात दरोगा-सिपाही समेत तीन की मौत

Special Coverage News
6 May 2019 2:47 PM IST
बदायूं में दर्दनाक हादसा,  कोतवाली में तैनात दरोगा-सिपाही समेत तीन की मौत
x

एमएफ हाईवे पर वजीरगंज के पास सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। रोडवेज बस और बिसौली कोतवाली की पुलिस जीप में भिड़ंत हो गई। हादसे में दारोगा-सिपाही समेत तीन की मौत हो गई। जबकि एक दारोगा व अन्य पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी समेत फोर्स मौके पर पहुंच गया है।

बिसौली से बदायूं की तरफ आ रही रोडवेज डिपो की बस ने बदायूं से बिसौली की ओर जा रही पुलिस जीप में टक्कर मार दी। हादसे में बिसौली कोतवाली में तैनात दारोगा सहदेव सिंह सिद्धू और सिपाही सुधीर की मौत हुई है।

इसके अलावा एक साईकिल सवार की भी मौत हुई है, उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। जबकि दारोगा सत्य सिंह और विक्रम सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी को जिला अस्पताल लाया गया है। एसएसपी मौके पर पहुंच गए हैं।

Next Story