Begin typing your search...
चंदौली में छठ पूजा के दौरान हादसा, कई लोग नहर में गिरे

उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिले में छठ पर्व के दौरान नहर की पुलिया टूटने से श्रद्धालु पानी में गिर गए। इस हादसे में कई लोगों के चोटें जरूर आई लेकिन किसी तरह को कोई जनहानी नहीं होने की खबर है।
चंदौली जिले के चकिया के सरैया गांव में छठ पूजा के दौरान कर्मनाशा नहर की जर्जर पुलिया टूट गई। भीड़ के चलते यह पुलिया टूट गई। पुलिया टूटते ही दर्जनों लोग नहर में गिर गए। ग्रामीणों की सक्रियता से सभी को बाहर निकाल लिया गया। कुछ लोगों को मामूली चोटें आयीं।
यह सभी लोग नहर के किनारे उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए इकठठे हुए थे। इस दौरान यह जर्जर पुलिया टूट गई। फिलहाल किसी बुरी खबर का सामना नहीं करना पड़ा क्योंकी देश में इस मसी गुजरात के मोरबी की घटना से पूरा देश दुखी है।
Next Story