चन्दौली

दूध लेकर जा रही पिकअप टायर फटने से पलटी, आधा दर्जन से अधिक घायल,जिला अस्पताल में इलाज जारी

Shiv Kumar Mishra
11 Dec 2022 7:16 AM GMT
दूध लेकर जा रही पिकअप टायर फटने से पलटी, आधा दर्जन से अधिक घायल,जिला अस्पताल में इलाज जारी
x

खबर जनपद चंदौली से है। जहां अलीनगर थाना क्षेत्र के गंजख्वाजा समीप दूध लेकर जा रही पिकअप वाहन टायर फटने की वजह से पलट गई जिसमें सवार आधा दर्जन से अधिक दूध के व्यापारी घायल हो गए हैं। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

आपको बता दें कि सभी दूध के व्यापारी बाल्टे में दूध लेकर वाराणसी की तरफ बेचने के लिए जा रहे थे तभी गंजख्वाजा समीप पिकअप वाहन का टायर फट गया,जिससे अनियंत्रित होकर पिकअप nh-2 पर पलट गई, जिसमें परासी खुर्द निवासी धर्मराज 60 वर्ष, परासी खुर्द निवासी रमेश कुमार 40 वर्ष, मझवार निवासी बलवंत 36 वर्ष, मसौनी गांव निवासी अनिल यादव 35 वर्ष, जमोखर गांव निवासी बासुदेव 56 वर्ष,परासी खुर्द जयप्रकाश 50 वर्ष को गंभीर चोट आई है।

वहीं अन्य को मामूली चोटें आई हैं सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कर चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है।

Next Story