उत्तर प्रदेश

योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में 16 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, आउटसोर्स निगम बनाने की तैयारी

Arun Mishra
2 Sept 2025 1:46 PM IST
योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में 16 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, आउटसोर्स निगम बनाने की तैयारी
x
योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में कुल 16 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित लोक भवन में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान, राज्य के समग्र विकास के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी भी उपस्थित थे।

इस बैठक में कुल 16 प्रस्तावों पर मुहर लगी है, जिसमें आउटसोर्स निगम बनाने की भी बात कही गई है. इसके अलावा इन प्रस्तावों में नगर विकास विभाग और आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग शामिल है. साथ ही कैबिनेट बैठक में संभल रिपोर्ट को भी पेश किया गया, जिसमें बदलते डेमोग्राफी को लेकर बड़ा दावा किया गया था.

योगी कैबिनेट की बैठक में 15 प्रस्ताव को मिली मंजूरी

★नगर विकास विभाग

•नगरीय परिवहन हेतु ई-बसों के सम्बंध प्रस्ताव को मंजूरी,लखनऊ,कानपुर के 10-10 रूटों पर होगा परिचालन

★आउटसोर्सिंग सम्बंध में

•उत्तरप्रदेश आउटसोर्सिंग सेवा निगम सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी.नियमित पदों के सापेक्ष आउटसोर्सिंग भर्ती नही होगी.

★आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग

•इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माण सम्बंध में 6 वर्ष हेतु इलेक्ट्रॉनिक पॉलिसी को मंजूरी,11 कॉम्पोनेन्ट में से डिस्प्ले,कैमरामॉड्यूल,मल्टीलेयर पीसीबी आदि के मैन्युफैक्चरिंग में मिलेगा लाभ

★उत्तरप्रदेश निर्यात प्रोत्साहन नीति 2025-30 प्रस्ताव को मंजूरी,882 करोड़ के व्यय का अनुमान

★जनपद शाहजहांपुर में मुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट अंतर्गत ‘स्वामी शुकदेवानंद राजकीय विश्वविद्यालय’ शाहजहांपुर की स्थापना को मंजूरी

★जनपद वाराणसी के परगना रामनगर में स्थित तीन एकड़ भूमि पर ‘समेकित क्षेत्रीय केंद्र’ की स्थापना हेतु निःशुल्क भूमि का हस्तांतरण दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार को दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.


Next Story