उत्तर प्रदेश

CM योगी की बड़ी कार्रवाई, गाजियाबाद की पूर्व जिलाधिकारी निधि केसरवानी सस्पेंड

Arun Mishra
4 May 2022 8:12 AM GMT
CM योगी की बड़ी कार्रवाई, गाजियाबाद की पूर्व जिलाधिकारी निधि केसरवानी सस्पेंड
x
भूमि अधिग्रहण में अनियमितता पर सीएम योगी ने बड़ी कार्यवाही की है.

लखनऊ : भूमि अधिग्रहण में अनियमितता पर सीएम योगी ने बड़ी कार्यवाही की है. आईएएस निधि केसरवानी को सस्पेंड किया गया है. तत्कालीन जिलाधिकारी गाजियाबाद को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. तत्कालीन जिलाधिकारी गाजियाबाद वर्तमान में केंद्र सरकार में तैनात हैं. आईएएस निधि केसरवानी केंद्र में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर में उप सचिव हैं. 2004 बैच की आईएएस निधि केसरवानी 21 जुलाई 2016 को गाजियाबाद की डीएम बनी थी.

दोषियों पर FIR कराने के निर्देश भी जारी

अनुभाग अधिकारी नियुक्ति और समीक्षा अधिकारी नियुक्ति को भी सस्पेंड करने के निर्देश दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट उपलब्ध होने के बावजूद क्रियान्वित ना करने वाले नियुक्त विभाग के अफसरों पर भी कार्यवाही होगी. अनुसचिव नियुक्ति विभाग के खिलाफ विभागीय कार्यवाही और जांच के निर्देश दिए गए हैं.

Next Story