
जब आधी रात को शाहरुख़ खान के घर में घुस गए थे कपिल शर्मा, ऐसा था शाहरुख़ का रिएक्शन

कॉमेडी के बादशाह कहे जाने वाले कपिल शर्मा इन दिनों अपने नए शो के लिए चर्चा में हैं। दरअसल, इन दिनों कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स के लिए पहला स्टैंडअप कॉमेडी शो 'आई एम नॉट डन स्टिल' कर रहे हैं। इस शो के माध्यम से कपिल शर्मा अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातों को दर्शकों के साथ साझा करेंगे। इसके साथ ही वह सेलेब्स से जुड़े किस्से के बारे में भी बातें करते नजर आएंगे।
इसी दौरान कपिल शर्मा ने शाहरुख खान से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। कपिल शर्मा ने बताया कि एक समय पर वह बिना बुलाए ही मुंबई में शाहरुख खान के घर पहुंच गए थे। कपिल शर्मा ने बताया कि लंदन से उनकी चचेरी बहन आई हुई थी जो शाहरुख खान का घर देखना चाह रही थी। ऐसे में उसकी मन्नत पूरी करने के लिए वह शाहरुख खान के घर आधी रात को पहुंच गए थे।
इस किस्से को साझा करते हुए कपिल शर्मा ने बताया कि, "मैं नशे में था और मैंने कजिन की इच्छा पूरी करने की ठानी और शाहरुख के घर निकल पड़ा। जब हम वहां पहुंचे तो वहां पार्टी चल रही थी। गेट्स खुले हुए थे और सिक्योरिटी गार्ड्स ने मेरा चेहरा देखकर हमारी कार को अंदर जाने दिया।
उन्हें लगा हमें पार्टी में इनवाइट किया गया है। जब मैं
मन्नत के अंदर पहुंचा तो मुझे एहसास हुआ कि हमने कुछ ठीक नहीं किया। मुझे लगा हमें वहां से चले जाना चाहिए लेकिन तभी शाहरुख खान का स्पेशल मैनेजर आया और हमें पार्टी में अंदर चलने के लिए कहा। तब रात के 3 बज रहे थे।"
इसके आगे कपिल शर्मा ने कहा कि, "कपड़े भी क्या निक्कर पहनी थी मैंने, मुंह में पान चबा रहा और नशे में धुत्त था। दरवाजा खुला तो गौरी भाभी अपनी 3-4 सहेलियों के साथ बैठी हुई थीं। उन्हें लगा शाहरुख ने मुझे इनवाइट किया होगा। मैंने उन्हें हैलो कहा, वो बोलीं-शाहरुख अंदर हैं। प्लीज। मैं जब अंदर गया तो शाहरुख डांस कर रहे थे, मैं घबरा गया और उनके पास जाकर कहा, भाई सॉरी। मेरी कजिन यहां है और वो शाहरुख खान का घर देखना चाहती थी। गेट खुला था तो मैं आ गया।"
आगे कपिल शर्मा ने कहा कि, शाहरुख ने उनसे कहा, "मेरे बेडरूम का दरवाजा खुला होता तो भी आ जाते क्या?" कपिल ने बताया कि, "हम दोनों खूब हंसे और शाहरुख इस बात से बिलकुल अपसेट नहीं हुए बल्कि उन्होंने तो हमारे साथ घंटों डांस किया और मैं वो आखिरी शख्स था जो उस पार्टी से निकला। शाहरुख मुझे सीढ़ियों तक छोड़ने आए। उनके पूरे स्टाफ ने मेरे साथ तस्वीरें खिंचवाई और ये तस्वीरें भी शाहरुख ने खींची।" गौरतलब है कि, कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा शो' भी काफी पॉपुलर है और लोग उसे काफी पसंद करते हैं। वहीं बात करें शाहरुख खान की तो वह जल्दी ही फिल्म 'पठान' में नजर आएंगे।
