
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रेम-प्रसंग में चचेरे...
प्रेम-प्रसंग में चचेरे भाई-बहन ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के बरातपहाड़ी गांव में चचेरे भाई-बहन के शव पेड़ से एक साथ रस्सी के फंदों पर लटकते मिले। सूचना पर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीणों में प्रेम-प्रसंग के चलते दोनों के एक साथ आत्महत्या किए जाने की चर्चाएं हो रही हैं।
दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे
महोबा के बरातपहाड़ी गांव निवासी 18 वर्षीय युवक व उसकी 17 वर्षीय चचेरी बहन एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं की शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। दोनों विद्यालय में एक साथ आने-जाने के दौरान साथ-साथ पढ़ाई भी करते थे। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं। बुधवार की रात दोनों घर से निकल गए और गांव के बाहर लगे बबूल के पेड़ पर एक ही रस्सी के फंदे बनाकर फांसी से झूल गए। जिससे उनकी मौत हो गई। गुरुवार की दोपहर जब ग्रामीण जंगल की ओर गए तो एक साथ चचेरे भाई-बहन के शव लटकते देख उनके होश उड़ गए।
हालांकि, पुलिस ने शवों को फंदे से नीचे उतार परिजनों और ग्रामीणों से जानकारी ली। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। परिवार ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है।
Satyapal Singh Kaushik
न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।