उत्तर प्रदेश

Rajnath Singh Corona Positive: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित, होम क्वारंटाइन हुए

Special Coverage Desk Editor
10 Jan 2022 5:22 PM IST
Rajnath Singh Corona Positive: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित, होम क्वारंटाइन हुए
x
कोरोना केस देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। राजनेता से लेकर सेलीब्रिटी तक इसके शिकार हो रहे हैं। देश के दर्जन भर से अधिक राजनेता कोविड संक्रमित हो चुके हैं।

Rajnath Singh Corona Positive: देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वह कोरोना की चपेट में आ गए हैं. कोरोना संक्रमण (Corona Virus) की खबर उन्होंने खुद दी है. उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा की है. राजनाथ सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये जानकारी देते हुए लिखा कि मैंने कोरोना टेस्ट कराया था, जो पॉजिटिव आया है. हल्के लक्षण हैं. मैं होम क्वारंटाइन में हूं. मैं उन सभी लोगों से अपील करता हूं जो कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आये. वह खुद को आइसोलेट कर लें और अपना टेस्ट कराएं.

पिछले 24 घंटे में डेढ़ लाख से अधिक कोरोना के मामले सामने आये थे. देश में एक्टिव केसों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. कोरोना रोकने के लिए देश में कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं.

Next Story